Monday, April 16, 2012

मुजफ्फरनगर के नये डी0एम0 श्री सुरेन्द्र सिंह,आई0ए0एस0 ने कार्यभार संभाला

14 अप्रैल 2012 को फिरोजाबाद से आये नये जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह,आई0ए0एस0 ने जनपद का कार्यभर संभाल लिया । जिलाधिकारी ने कार्यभार लेने के बाद प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने और जन शिकायतों का निवारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने का संकल्प जताया ।
श्री सिंह 2005 बैच के अधिकारी हैं । पूर्व में वे संतकबीर नगर, भदोही, बलरामपुर और फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रह चुके हैं । मेरठ में वह ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रह चुके हैं ।
मूल रूप से मथुरा के कासमपुर ग्राम के निवासी हैं ।
कार्यभर संभालते हुये उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर किसान बाहुल्य जिला हैं । वह इस जिले से अच्छी तरह वाकिफ हैं । लोगों की जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जायेगा । 

Thursday, March 22, 2012

कानून व्ववस्था में सुधार, विकास कार्य तथा किसानों की समस्याओं का समाधान होगा प्राथमिकता पर – नवागत जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर


जनपद के नये जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल, आई0ए0एस0 ने आज 21 मार्च 2011 जिला मुख्यालय पर अपना कार्यभार संभाल लिया है । उन्होने कानून व्यवस्था में सुधार, विकास कार्यों में गति तथा किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करने की बात कही ।
श्री गौरव दयाल 2004 बैच के आई0ए0एस0 हैं । दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक श्री दयाल की पहली नियुक्ति मेरठ जनपद में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी । मेरठ में वे उपजिलाधिकारी मवाना व सदर रह चुके हैं । वर्ष 2008 से 2010 तक वह एटा तथा 2010 से 2012 तक जौनपुर के जिलाधिकारी रहे हैं ।

पत्रकारों से वार्ता करते हुये जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जायेगा । कानून व्यवस्था को दुरस्त करना तथा अपराधियों से सख्ती से पेश आना तथा विकास कार्य उनके प्राथमिकता के बिन्दु रहेंगें ।